एप्पल के नए पेटैंट में हो सकता है टच्च सैंस्टिव स्टाइलस

  • एप्पल के नए पेटैंट में हो सकता है टच्च सैंस्टिव स्टाइलस
You Are HereGadgets
Saturday, June 25, 2016-2:35 PM

जालंधरः आईपैड प्रो की सितम्बर में हुई लांचिंग के दौरान कंपनी की तरफ से एप्पल पैंसिल के साथ भी जानकार करवाया गया था। इस को एक स्टाइलस माना गया है जो कि एप्पल के नए प्रोडक्टिविटी टेबलेट के साथ आई थी, एक ऐसी डिवाइस जिस के साथ कीबोर्ड भी दिया गया है। इस पेटैंट के अनुसार एप्पल एक नई तरह की पैंसिल को फूल करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नए पेटैंट में स्टाइलस के लिए सैंस्टीविटी टच्च को एड किया गया है जो ड्राइंग या स्कैचिंग करते समय प्रेशर को डिटैक्ट करेगी।

एक डिटेल में खुलासा किया गया है कि इस स्टाइलस के पेटैंट डाक्यूमेंट में टच्च, फोर्स और एक्सेलेरोमीटर सैंसर को हाइलाइट किया गया है। टच्च और फोर्स सैंसर के एड करने के साथ यूजर की तरफ से पैंसिल को गरिप्प करने के फ़ैक्टर्स को ट्रैक किया जा सकता है। एप्पल की तरफ से एक पेटैंट में ऐसी यू.आई. टैकनॉलॉजी को भी एड किया गया है जो सैंसर द्वारा यह डिटैक्ट कर सकती है कि यूजर की तरफ से किस हाथ का प्रयोग की जा रही है।


Latest News