Saturday, June 25, 2016-1:51 PM
जालंधर : मारूति सुजु़की इस वर्ष अपनी लोकप्रिय कार स्विफ्ट का हाईब्रिड वर्जन पेश कर सकती है जिसे कम्पनी ने रैंज एक्सटेंडर नाम दिया है। रैंज एक्सटेंडर का मतलब है कि माइलेज बढ़ना और कम्पनी की यह हाईब्रिड स्विफ्ट एक लीटर में 48.2 किमी तक चल सकेगी। हाईब्रिड होने के कारण इस कार में फ्यूल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर काम करेगी।
हाईब्रिड, पैरलल हाईब्रिड और फुल्ली इलैक्ट्रिक 3 वर्जन उतारी जाने वाली स्विफ्ट हाईब्रिड में लगा 658cc का 3 चैंबर पैट्रोल इंजन 73बीएचपी की पाॅॅवर देगा। पैट्रोल इंजन के साथ इसमें लिथियम-आईऑन बैटरी भी होगी जो कार को 25.5 कि.मी. तक चलाने में मदद करेगी और इसे चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगेगा।