Saturday, June 25, 2016-1:09 PM
जालंधरः साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने 13.3 इंच और 15.6 इंच स्क्रीन में अपना नया हाई-ब्रीड लैपटॉप नोटबुक 7 स्पिन लांच कर दिया है। जिस की कीमत 799.99 डॉलर (करीब 54,000 रुपए) रखी गई है और यह नोटबुक 7, 26 जून से सैंमसंग की बैवसाइट पर मिलनू शुरू पर उपलब्ध हो जाएगी। सैमसंग नोटबुक 7 स्पिन पीछे की तरफ की पूरी तरह रोटेट हो जाती है और फिल्में देखने के लिए टैंट मोड (टेबलेट मोड में भी) में इस का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सैमसंग नोटबुक 7 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग नोटबुक 7 स्पिन पीछ तक पूरी तरह रोटेट हो जाती है और फिल्में देखने के लिए टेंट मोड (टैबलेट मोड में भी) में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, यह लैपटॉप 13.3 और 15.6 इंच (1920x1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाले दो डिस्प्ले साइज़ में आता है। इस लैपटॉप में एक अतिरिक्त वीडियो एचडीआर मोड दिया गया है। विंडोज़ 10 आधारित इस टू-इन-वन लैपटॉप में छठवें जेनरेशन का नया इंटेल कोर आई5 और आई7 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 12 GB रैम है। इस लैपटॉप में एक टीबी की हार्ड ड्राइव के साथ एसएसडी के चुनाव के साथ आता है।
सैमसंग का दावा है कि यह लैपटॉप 20 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 15.6 इंच स्क्रीन नोटबुक 7 स्पिन 90 मिनट में जबकि 13.3 इंच वेरिएंट 100 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। कम रोशनी में आसान टाइपिंग के लिए इस लैपटॉप में ऑटो-बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है।
मार्च में, सैमसंग ने विंडोज़ 10 पर चलने वाला प्रीमियम नोटबुक 9 लैपटॉप लांच किए थे। ये लैपटॉप चार अलग-अलग वेरिएंट में लांच किए थे। सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत 999.99 डॉलर (करीब 67,000 रुपए) था। जबकि सबसे प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1,499 डॉलर (करीब 100,500 रुपए) थी। नोटबुक 9 के सभी वेरिएंट को सबसे पहले इस साल जनवरी में हुए सीईएस 2016 इवेंट में पेश किया गया था।