पोर्श ने भारत में लांच की 911 रेंज की स्पोर्ट्स कारें

  • पोर्श ने भारत में लांच की 911 रेंज की स्पोर्ट्स कारें
You Are HereGadgets
Thursday, June 30, 2016-10:48 AM

जालंधर : जर्मन की ऑटोमोबाइल निर्माता कम्पनी पोर्श दुनिया भर में अपनी हाई परफॉर्मैंस कारों को लेकर जानी जाती है। इस कम्पनी ने भारत में अपनी 911 रेंज की स्पोर्ट्स कारों को लांच कर दिया है, जिनकी कीमत 1.42 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होकर 2.81 करोड़ रुपए तक जाती है। इन कारों को कम्पनी ने नए डिजाइन के तहत बनाया है जो देखने वालों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी, साथ ही इनके इंजन में भी काफी सुधार किया है जिससे पावर और परफॉर्मैंस के मामले में यह कम्पनी की पुरानी गाडिय़ों से काफी बेहतर है।
पोर्श 911 करेरा ट्विन्स और करेरा कैब्रियोलेट -
पोर्श के इन वर्शन में डबल फिल्टर्स और साइड-माऊंटेड एयर ब्लेड्स दिए हैं जो कार को शानदार लुक देते हैं, साथ ही इसके रियर में शार्प लुकिंग LED टेल लाइट्स मौजूद हैं जो इसे बाकी की कारों से अलग बनाती है।  इसके इंटीरियर्स को भी काफी अलग डिजाइन किया गया है इनको पहली बार देखने पर आपको जरूर ऐसा लगेगा कि इसमें जरूरत से ज्यादा बटन्स मौजूद हैं, लेकिन आपको बता दें कि इनमें से हर एक बटन का अपना अलग तरह का फंक्शन है, जिससे यह कार परफॉर्मैंस के मामले में बाकी की कारों से आगे निकल जाती है। 
इंजन -
करेरा ट्विन्स - इस कार में 3.0 लीटर ट्विन-टर्बो यूनिट लगा है जो 370HP की पावर जैनरेट करता है।
करेरा कैब्रियोलेट - इस कार में जो 3.0 लीटर इंजन लगा है जो 420HP की पावर जैनरेट करता है। 
पोर्श 911 टर्बो और टर्बो एस -
इस कार को सबसे पहले इस साल के शुरू में डैट्रोइट मोटर शो में दिखाया गया था। कार में कंपनी ने फोर प्वाइंट LED डैटाइम रनिंग लाइट्स दी हैं, साथ ही इसमें प्रोजैक्टर हैडलैम्प्स भी मौजूद हैं। एयर इन्टैक करने के लिए कार में कम्पनी ने बड़ा बम्पर दिया है जिस पर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है। 
इंजन -
टर्बो - पोर्श की इस कार में 3.8-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है जो 540HP की पावर जैनरेट करता है। 
टर्बो एस - इस कार में 3.8-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है जो 580 HP की पावर जनरेट करता है।
खास फीचर -
इस कार के स्टीयरिंग व्हील के पीछे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है, साथ ही इसमें 7-इंच की इंफोटेनमैंट डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले PCM (पॉर्श कम्युनिकेशन मैनेजमैंट सिस्टम) और नेविगेशन सिस्टम पर काम करती है, जिससे कार में आसानी से एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन्स को अटैच किया जा सकता है। कार में 7-स्पीड PDK ड्यूल-क्लच आटोमैटिक ट्रांसमीशन दिया गया है जो शिफ्ट करने में कम्पनी की पुरानी कारों से काफी बेहतर है।


Latest News