Porsche ने भारत में लांच किया Cayenne का प्लैटिनम एडिशन

  • Porsche ने भारत में लांच किया Cayenne का प्लैटिनम एडिशन
You Are HereGadgets
Thursday, July 14, 2016-4:54 PM

जालंधर - जर्मान ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी पोर्श ने भारत में अपनी Cayenne SUV के प्लैटिनम एडिशन को लांच किया है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोने इंजन वैरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें पेट्रोल एडिशन की कीमत 1.06 करोड़ रुपए और डीजल एडिशन की कीमत 1.08 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम महाराष्ट्र) है।
इस कार की खासियतें- 
इंजन -
इस SUV के पेट्रोल वर्जन में 3.6-लीटर V6 इंजन लगा है जो 300bhp की पावर जनरेट करता है। कार के डीजल वर्जन में 3.0-लीटर V6 इंजन लगा है जो 245bhp की पावर जनरेट करता है।  
डिजाइन -
कार में कंपनी ने RS स्पाइडर डिजाइन वाले 20-इंच व्हील्स दिए हैं। लैदर सीट्स में 8-वे एडजस्टमेंट स्पोर्ट मौजूद है। नई हेडलाइट्स के साथ यह कार पॉर्श डायनामिक लाइट सिस्टम (PDLS) से लैस है।
इंटीरियर -
कार में पॉर्श कम्युनिकेशन मैनेजमेंट (PCM) सिस्टम के साथ 7 इंच टचस्क्रीन दी है जो एप्पल कारप्ले, BOSE सराउंड साउंड सिस्टम और स्टाइलिश एनलॉग क्लॉक फीचर से लैस है।
खास फीचर -
यह कार पावर स्टीयरिंग प्लस और परकस्सिस्ट फीचर से लैस है। कार में पॉर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट, पैनोरमिक सनरूफ, ब्लूटूथ/मोबाइल फोन प्रिपरेशन, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकल सन ब्लाइंड्स दिए गए हैं।
प्रेस रिलीज -
पॉर्श इंडिया के डायरेक्टर पवन शेट्टी ने लांच के मौके पर कहा है कि Cayenne प्लैटिनम एडिशन थ्रिलिंग फोर-डोर स्पोर्ट्स कार है जिसकी ऑइ-कैचिंग डिटेल्स इसे बाकी की मौजूदा कारों से अलग बनाती है।


Latest News