सैमसंग यूजर्स को Reliance दे रही है यह खास ऑफर

  • सैमसंग यूजर्स को Reliance दे रही है यह खास ऑफर
You Are HereGadgets
Thursday, July 14, 2016-4:41 PM
जालंधरः  सैमसंग की तरफ से हाल ही में रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के ग्राहक जियो प्रीव्यू ऑफर के लिए हकदार हैं जिस में वह तीन महीनो के लिए जियो सिम पर अनलिमटिड डाटा, वॉयस काल और मैसेजिस का आनंद ले सकेंगे। अब तक रिलायंस जियो ऑफर सिर्फ रिलायंस के अपने लाइफ स्मार्टफोन तक ही सीमित थी और जनरल पब्लिक के लिए किसी ऑफर को पेश नहीं किया। सैमसंग को लेकर किया गया यह ऐलान रिलायंस जियो के लिए एक बड़ी ख़बर है।
 
 
यह ऑफर सिर्फ नए यूजर्स के लिए ही नहीं बल्कि पुराने यूजर्स के लिए भी रोल आउट की जाएगी। इस ऑफर के अंतर्गत सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमटिड एच.डी. वायस और वीडियो कालिंग, अनलिमटिड मेसेज, अनलिमटिड हाई-स्पीड डाटा साथ-साथ एक जियो प्रीमियम एप्स का पैकेज भी दिया जाएगा जिस में जियो-प्ले, जियो -ऑनडिमांड, जियो-बीट्स, जियो-मैगज़ और जियो-मनी शामिल हैं जिन को तीन महीनो के लिए फ्री एक्सैस किया जा सकेगा। उम्मीद है कि सैमसंग की तरफ से रिलायंस जियो की इस ऑफर के लिए इसी हफ्ते आफिशियल तौर पर ऐलान किया जाएगा। 
 
 
सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा ऑफर:-
सैमसंग गैलेक्सी A5 2015 और A5 2016, सैमसंग गैलेक्सी A7 2015 और A8 2016, सैमसंग गैलेक्सी A8, सैमसंग गैलेक्सी नोट4, सैमसंग गैलेक्सी नोट4 /गैलेक्सी नोट5 ड्यूस, सैमसंग गैलेक्सी नोट ऐज्ज, सैमसंग गैलेक्सी एस 6, सैमसंग गलैकसी S6 ऐज्ज, सैमसंग गैलेक्सी S6 गैलेक्सी एज्ज पल्स, सैमसंग गैलेक्सी S7 और सैमसंग गैलेक्सी S7 ऐज्ज।
 
 
इस ऑफर के लिए सबसे पहले माई जियो एप्प को अपने सैमसंग स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना होगा और होम स्क्रीन पर गेट जियो सिम पर क्लिक करना होगा। इस के साथ आपको एक बार कोड और कूपन कोड वाला कूपन मिलेगा जो एक दिन के लिए वैलिड होगा। इस के बाद आपको जियो सिम के लिए अपने एक आई.डी. प्रूफ़ और एक एड्रेस प्रूफ़ को अपडेट करना होगा। आप अपने नज़दीकी के रिलायंस स्टोर पर जा कर ऑफर को एक्टिवेट करवा सकते हो। कई इलाकों में यह सर्विस वैलिड नहीं है जिस के लिए आपको लोकेशन एलिजिबिलिटी चैक करनी होगी। इस सभी प्रोसेस के बाद एक वैरीफिकेशन कॉल के साथ आपकी सिम को एक्टिवेट कर दिया जाएगा। 
 

Latest News