Thursday, July 14, 2016-4:00 PM
जालंधर - US बेस्ड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर 'DigitalOcean' ने बुधवार को नई ब्लॉक स्टोरेज (स्केलेबल सॉलिड-स्टेट ड्राइव SSD) लांच की है जो डिवेल्पर्स को आसानी से ज्यादा डिस्क स्पेस यूज करने में मदद करेगी। कंपनी ने इसे Droplets नाम दिया है।
ब्लॉक स्टोरेज को यूज करने के लिए 1GB की स्पेस महज $0.10 (करीब 6 रुपए) प्रतिमाह की दर पर मिलेगी। इसमें यूजर 1GB से लेकर 16TB तक डाटा को क्लॉउड सर्वर पर सेव कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें सेव किया गया डाटा encrypted होगा जिसे सेन्डर और रिसीवर ही देख पाएंगे।