आपकी तस्वीरों को एक आकर्षित पेंटिंग में बदल देगी यह एप्प (वीडियो)

You Are HereGadgets
Thursday, July 14, 2016-3:50 PM

जालंधरः तस्वीर लेने के लिए मार्केट में कई तरह के एप्स मौजूद हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे एप्प भी मौजूद हैं जिस के साथ आप अपनी तस्वीरों को आकर्षक लुक दे सकते हो। जी हां, इसी तरह का एक एप्प आई.ओ.एस. यूजर्स के लिए पेश किया गया है। एक ऐसा एप्प जिस के साथ आप अपनी तस्वीरों को एक पेंटिंग का रूप दे सकते हो जिस के लिए आपको को पेंटिंग बनाने के लिए भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। इस एप्प का नाम परिजमा (Prisma) है और यह फिलहाल आई.ओ.एस. यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। यह एप्प इंस्टाग्राम पर एक तरह का फोटो एडिटर एप्प है जिस को रशियन डवैलपर्स की तरफ से तैयार किया गया है।

 

इस एप्प में एक सर्वर साइड के तौर पर न्यूरल नैटवर्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कम्बीनेशन का प्रयोग कर कर 33 अलग -अलग फिल्टर्स दिए गए हैं। यह फिल्टर्स एक स्लाईडिंग स्केल के प्रयोग के साथ बदलते हैं। इस द्वारा फ़िल्टर की गई तस्वीर को उसी समय इंस्टाग्राम या फेसबुक पर शेयर किया जा सकता है। यह एप्प अब तक 25 अलग -अलग देशों में उपलब्ध है जिस को एक दिन में 300,000 यूजर्स की तरफ से डाउनलोड किया गया है। टीम का कहना है कि इस एप्प के सफल होने पर इस में वीडियो और वी.आर. स्पोर्ट को भी शामिल किया जाएगा। इस एप्प को आईफोन या आईपैड के एप्प स्टोर में से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्प की ख़ासियत को आप उपर दी वीडियो में देख सकते हो।  


Latest News