Sunday, January 10, 2016-11:52 AM
लास वेगास/जालंधर : अभी तक आप समाचार पत्र या किसी अन्य काम के कागज को फोल्ड करके हाथ में पकड़ते थे लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब लोग हाथ में टी.वी. लेकर चल सकेंगे और यह किसी कागज की तरह फोल्ड भी हो जाएगा। डिस्प्ले के मामले में सुर्खियों में रहने वाली कम्पनी एल.जी. ने कंज्यूमर इलैक्ट्रानिक शो (सी.ई.एस.) में इस बार ऐसे टी.वी. को पेश किया जिसे फोल्ड कर सकते हैं और यह असल में भविष्य टी.वी. है। यह डिस्प्ले 0.18 एम.एम. पतली है।
यह 18 इंच की ओ.एल.ई.डी. डिस्प्ले को कोण के आकार में पेश किया गया था। कोण के अंत में लगा एक विजेट पावर सोर्स के तौर पर काम करते हुए हाई डेफिनेशन में कई फुटेज दिखा रहा है। इससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रिंट मीडिया का भविष्य इस डिस्प्ले की मदद से कैसा हो सकता है क्योंकि किसी कागज की तरह यह फोल्डेबल डिस्प्ले दोनों तरफ से दर्शयों को दिखाती है।
एल.जी. की इस डिस्प्ले में मिरर जैसा दिखने वाला सर्फेस आसानी से रोल हो सकता है। अभी हम इस टैक्नोलॉजी में बहुत पीछे हैं जिसमें एक पेपर जैसी डिस्प्ले को वायरलैस तरीके से चलाया जा सके और इस पर कंटैंट दिखाए देने लगे। इसमें अभी टी.वी. के साथ अन्य डिवाइस जोडऩे के लिए इस्तेमाल वाले पोर्ट नहीं दिए गए हैं। यहीं कारण है कि अभी यह फोल्डेबल टी.वी. पर काम चल रहा है। एल.जी. डिस्प्ले के मुताबिक कम्पनी का अगला कदम इसके साइज में सुधार करना है क्योंकि अभी इसे 18 इंच की डिस्प्ले साइज में ही बनाया गया है। इसके अलावा इस फोल्डेबर डिस्प्ले के रेसोल्यून में भी सुधार किया जाएगा।
अंत में नतीजा यह निकलता है कि हमें एक फोल्ड होने वाले टी.वी. की जरूरत क्यों है। जैसा कि सी.ई.एस. में दिखाया कि यह पूरी तरह से मुड़ जाने वाली डिस्प्ले है जिसे पहली बार देखते ही यह ख्याल मन में आता है कि अब टी.वी. को फोल्ड कर कहीं भी ले जाया जा सकता है। दूसरी चीज जैसा कि हमने पहले भी बताया यह समाचार के नए युग की शुरूआत कर कागज बचा सकती है जिससे वातावरण पर भी इसका साकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।