13 MP कैमरा के साथ लांच हुआ HTC डिजायर 728

  • 13 MP कैमरा के साथ लांच हुआ HTC डिजायर 728
You Are HereGadgets
Sunday, January 10, 2016-11:29 AM

जालंधरः पिछले महीने भारत में एचटीसी डिज़ायर 828 ड्यूल सिम और एचटीसी वन A9 लांच करने के बाद एचटीसी ने शुक्रवार को डिज़ायर 728 डुअल सिम 17,990 रुपए में लांच किया। इस स्मार्टफोन को अगले हफ्ते से देश के सभी बड़े रिटेल स्टोर में व्हाइट लग्ज़री और पर्पल मिस्ट रंग में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

एचटीसी डिज़ायर 728 डुअल सिम एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जिसके ऊपर एचटीसी सेंस का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 MP का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 8 MP का है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट के साथ आएगा और मौजूद है 2 GB का रैम।

16 GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने वाले एचटीसी डिज़ायर 728 डुअल सिम स्मार्टफोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड (2टीबी तक) के जरिए बढ़ाई जा सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, जीपीआरएस/एज, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3G, माइक्रो-यूएसबी और 4G एलटीई फीचर मौजूद हैं। यह स्मार्टफोन भारत में इस्तेमाल हो रहे 4G नैटवर्क को सपोर्ट करेगा। एचटीसी डिज़ायर 728 डुअल सिम में 2800MAh की बैटरी है जो 3G नेटवर्क पर 21 घंटे तक का टॉक टाइम और 485 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।


Latest News