आपका दिमाग पढ़ सकता है यह रोबोट

  • आपका दिमाग पढ़ सकता है यह रोबोट
You Are HereGadgets
Saturday, October 10, 2015-10:17 PM

जालंधर : बायो इंजीनियरों ने एक 'psychic robot' (मानसिक रोबोट) बनाया है जो यह देख सकता है कि व्यक्ति का क्या इरादा है भले ही वह ऐसा न भी करना चाहता है। यह रोबोट एल्गोरिथ्म का यूज करता है जिसका प्रयोग कारों में किया जाता है और यह समझने की कोशिश करता है कि यूजर आगे करने वाला है, चाहे वह कार को रोक ही दे।

इस रोबोट के सफल आविष्कार के पीछे के तर्क की व्याख्या करते हुए आॅथर जस्टिन होरोवित्ज ने कहा कि रोबोट किसी की इच्छा को समझने के लिए मैथेमैटिकल एल्गोरिथ्म का इस्तेमाल करता है, और यह वास्तिवर मूवमैंट को नहीं देखता इसलिए अगर कोई सोचना बंद भी कर दे तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह आविष्कार रोबोट्स को मानव को समझने में मदद करेगा बल्कि इसके लिए मानव रोबोट को क्या करने के लिए कह रहा है।


Latest News