इन हेलमेटस के साथ आप भी बोल सकोगे R2D2 की जुबान

  • इन हेलमेटस के साथ आप भी बोल सकोगे R2D2 की जुबान
You Are HereGadgets
Wednesday, February 24, 2016-2:31 PM
जालंधरः कैनेडियन इलैक्ट्रॉनिकस डिजाइनर AE इन्नोवेशंस ने एक ऐसा हेलमेट तैयार किया है जो आवाज़ को ड्रोइडस्पीक की तरह बना देता है। जी हाँ यह आवाज़ को R2D2 और BB8 बीपिंग, वीवरिंग ड्रोइड भाषा में बदल देता है। यह हेलमेट वास्तव में किसी अक्षर को ट्रांस्लेट नहीं करता बल्कि आपके संघ में से निकलने वाली आवाज़ को डिटैक्ट करता है और डिवाइस को बीपस की आवाज़ निकालने के लिए संकेत देता है जिस के साथ हेलमेट में से इस तरह की आवाज़ निकलती है जैसे यह आवाज़ सीधा मूवी में से निकल रही हो।
 
इस का प्रयोग करने का सब से अच्छा तरीका यह है कि इस तरह के एक ओर हेलमेट आप अपने साथी को पहना दो और दोनों बिल्कुल वॉकी-टॉकी की तरह अनोखी भाषा के साथ आपस में बात कर सकते हैं जिस को कोई ओर नहीं समझ सकता। इस के साथ ईयरफोन्स भी होते हैं जिस के साथ आप अपने आस -आसपास खड़े लोगों की आवाज़ को सुन सकते हो। इस को एक मनोरंजन के तौर पर भी इस्तेमाल करा जा सकता है। 

Latest News