विकसित हुआ दुनिया का सबसे तेज चलने वाला इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड

  • विकसित हुआ दुनिया का सबसे तेज चलने वाला इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड
You Are HereGadgets
Friday, February 26, 2016-6:17 PM

जालंधर: स्केटबोर्ड एक पैर से चलने वाला लकड़ी का बोर्ड होता है जिसे चलाने के लिए चालक एक पैर से धक्का देता है जबकि दूसरा पैर इसके उपर होता है लेकिन यह ज्यादा दूर तक नही जा पाता। इस बात पर ध्यान देते हुए इसको और हलका और छोटा बनाने के लक्ष्य से एक ऐसा नए तरीके का  इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड विकसित किया गया जो एक बार में ही कई किलोमीटर का रासता तय कर लेता है।

इस Revoll C1N स्केटबोर्ड को 100 प्रतिशत कार्बन फाइबर से बनाया गया। इसमें DTC 80-mm व्हील्स और 2,000 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ सिंगल बैटरी लगाई गई जिससे इसका वजन 7 किलोग्राम बन गया। यह जानकर आपको हैरानी होगी कि यह बाकी के सभी इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड से कई गुना तेज है और 50 km/h की सपीड से चलने वाला दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड है। इसमें 199 Wh की लिथियम-पॉलीमर बैटरी शामिल है जो एक चार्ज में लगातार 20 km तक चलती है। 

इसके हैंडहेल्ड कंट्रोलर में LCD स्क्रीन दी गई है जो स्केटबोर्ड को कंट्रोल करने के साथ-साथ स्पीड,बैटरी स्टेटस, रेंज और ड्राइविंग मोड आदि को शो करती है। हाल ही में कंपनी ने इसकी बोर्ड टेस्टिंग करने के बाद मई में बाजार में उपलब्ध करने की बात की है और इसे US$3,300 कीमत में मार्किट उपलब्ध करने के बारे में भी बताया गया।


Latest News