हुवावे के इस हैंडसेट में मिलेगा एंड्राॅयड का लेटैस्ट वर्जन, चैक करें अपडेट

  • हुवावे के इस हैंडसेट में मिलेगा एंड्राॅयड का लेटैस्ट वर्जन, चैक करें अपडेट
You Are HereGadgets
Saturday, February 27, 2016-6:11 AM

जालंधर : हुवावे ने हाॅनर 6 के लिए एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो अपडेट देना शुरू कर दिया है। भारत में हाॅनर 6 इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स को हैंडसेट में 6.0 मार्शमैलो अपडेट मिला है, जिसके लिए लगभग 700 एमबी फ्री स्पेस की जरूरत पड़ती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक H60-L04C675B810 नम्बर के बनाए गए हाॅनर 6 में अपडेट जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि 6.0 मार्शमैलो एंड्राॅयड ओएस का लेटैस्ट वर्जन है।

हाॅनर 6 यूजर्स को धीरे-धीरे नया अपडेट दिया जा रहा है और फिलहाल यह अपडेट सभी हाॅनर 6 माॅडल्स के लिए पेश नहीं है। यदि आपके पास हाॅनर 6 है तो आप सैटिंग्स > सिस्टम अपडेट में जाकर चैक कर सकते हैं कि आपके फोन में मार्शमैलो अपडेट आया है या नहीं।


Latest News