Saturday, February 27, 2016-6:51 AM
जालंधर : पिछले साल गूगल ने नैक्सस सीरीज के दो डिवाइस लांच किए थे जिसमें से एक हाई एंड सीरीज का नैक्सस 6पी तो दूसरा नैक्सस 5एक्स था जिसकी कीमत कम रखी गई थी। कुछ महीनों में ही नैक्सस 5एक्स की कीमत में जबरदस्त कटौती देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नैक्सस 5एक्स की कीमत 269.99 डाॅलर लगभग 18,575 रुपए रह गई है। वहीं अमेजन इंडिया पर इस स्मार्टफोन को नई कीमत 20,174 अंतिक की गई है। हालांकि गूगल के आधिकारिक स्टोर पर इसकी कीमत 27,900 रुपए है।
पिछले साल जब नैक्सस 5एक्स को भारत में लांच किया गया था तो इसके शुरूआती माॅडल (16 जीबी) की कीमत 31,990 रुपए रखी गई थी और इस कटौती के बाद लगभग 11,800 रुपए से ज्यादा की बचत हो रही है। फिलहाल कम्पनी की तरफ से आधिकारिक रूप से इस कटौती के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आॅनलाइन स्टोर्स पर नैक्सस 5एक्स डिस्काऊंट के साथ उपलब्ध है।
गूगल नैक्सस 5एक्स में 1.8GHz हैक्सा कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसैसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज आॅप्शन में उपलब्ध, माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज आॅप्शन नहीं, 12.3 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 2,700 एमएएच की बैटरी, एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो ओएस और इसका वजन 136 ग्राम है।