Friday, April 8, 2016-10:09 AM
जालंधर : मेडिकल क्षेत्र से लेकर डिजाइन के निर्माण तक 3डी तकनीक बहुत जगहों पर इस्तेमाल हो रही है और अब 3डी तकनीक की मदद से रोबोट बनाने में सफलता भी मिल गई है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के वैज्ञानिकों ने प्रिंटिंग पदार्थों (ठोस एवं द्रव) के इस्तेमाल से 6 पैरों वाले रोबोट को विकसित किया है।
किसी रोबोट के निर्माण के समय उसे विभिन्न भागों को जोड़ना पड़ता है लेकिन ठोस एंव द्रव प्रिंटिंग पदार्थों की मदद से 3डी तकनीक का इस्तेमाल कर इस काम को एक बार में ही पूरा किया गया है। लगभग 700 ग्राम वजनी और 6 इंच लम्बे इस रोबोट को चलाने के लिए 12 हाइड्रोलिक पंपों की जरूरत पड़ेगी। प्रिंटेबल हाइड्रोलिक पंप में इंकजेट प्रिंटर के जरिए तरल पदार्थ डाला जाता है।