Samsung के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

  • Samsung के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती
You Are HereGadgets
Wednesday, June 29, 2016-3:04 PM

जालंधरः अगर आप सैमसंग का बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और कीमत कम होने का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपके पास यह शानदार मौका है क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी A7 गोल्ड के 16 GB वेरिएंट की कीमत में भारी कटौती हुई है। बता दें कि 32,000 रुपए में लांच हुआ सैमसंग गैलेक्सी A7 अब आपको 19,199 रुपए में मिल रहा है। 


Samsung Galaxy A7Gold, 16 GB के बेहतरीन फीचर्सः-


- सैमसंग Galaxy A7 में 5.5 इंच की फैबलेट साइज डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी होने के साथ 401 पीपीआई और एमोलेड तकनीक के साथ आती है। 


- Galaxy A7 में 64 बिट पर चलने वाला क्वालकाम MSM8939 स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट दिया गया है। 


- A7 में 2GB की रैम दी गई है। 


- फोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 64GB तक एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते है। 


- फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 MP का रियर कैमरा 4128 x 3096 पिक्सेल और एलईडी फ्लैश के साथ और 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 


- Galaxy A7 में 2600 mAh की बैटरी दी गई है। 


- इसके अलावा यह फोन एंड्रायड के 4.4 किटकैट वर्जन पर चलता है और इसमें में ड्यूल सिम स्लाट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एनएफसी जैसे फीचर भी उपलब्ध है।


Latest News