Wednesday, June 29, 2016-1:59 PM
जालंधर - आज के समय में अगर आपके दिमाग में कोई भी सवाल उमड़ कर सामने आता है तो आप सर्च इंजन पर जाकर उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में लग जाते हैं, लेकिन इसमें काफी समय नष्ट हो जाता है। इस बात पर ध्यान देते हुए pill नाम का एक रोबोट विकसित किया गया है जो आपके सभी सवालों के जवाब देगा और आपकी हर तरह की क्वरी को सोल्व करेगा।
इसे अमेजन इको के कांसेप्ट को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इसमें वौइस् रिकग्निशन सॉफ्टवेयर मैजूद है जो इंटरनेट के जरिए काम करता है, साथ ही यह आपके सभी परिवार के सदस्यों को कैमरे की मदद से कथित तौर पर पहचान कर उन्हें डेली मेडिकेशन, हेल्थ और वैलनेस-रिलेटेड जानकारी देगा।
दवा लेने के समय पर यह ऑडियो और विसुअल रिमिंडर से आपको दवा लेने को कहेगा, साथ ही यह आपके एक्ट्व लेवल को देखकर अपनी केयर् करने को भी कहता है। घर से बाहर होने पर यह आपके स्मार्टफोन पर मैसेज भेज आपको दवा के समय पर याद दिलाएगा। उम्मीद की जा रही है कि कुछ ही समय में इसे $599 (करीब 40,543 रुपए) कीमत में पेश किया जाएगा।