आईरिस स्कैनर से लैस हो सकता है Galaxy Note 7

  • आईरिस स्कैनर से लैस हो सकता है Galaxy Note 7
You Are HereGadgets
Saturday, June 11, 2016-12:06 PM

जालंधरः बढ़िया परफॉरमेंस के साथ-साथ बेहतरीन डिजाइन के फोन बनाने वाली साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने प्रोडक्ट को लेकर आए दिए दिन चर्चा का विषय बनी रहती है । बता दें कि अभी गैलेक्सी नोट 6 डिवाइस लांच भी नहीं हुआ है कि नोट 7 को लेकर खबरे आनी शुरू हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक नोट 7 का सबसे खास फीचर इसमें लगा आईरिस स्कैनर होगा जिसकी मदद से फोन को लॉक अनलॉक करने के लिए आंखों की स्कैनिंग होगी। 

thaivisa.com की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 आईरिस स्कैनर, डुयल कैमरा और Android M से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच की RGB एमोलेड स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 823 प्रोसेसर और 6GB रैम हो सकती है लेकिन पिछले फेबलेट की तरह ही इस डिवाइस में भी माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट की कमी खल सकती है।

उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 वॉटर और डस्ट प्रूफ हो सकता है। सैमसंग एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मर्टफोन को अगस्त में लांच कर सकता है।


Latest News