इंटेक्स ने लांच किए 5.1 चैनल स्पीकर, टीवी से भी कर सकते हैं अटैच

  • इंटेक्स ने लांच किए 5.1 चैनल स्पीकर, टीवी से भी कर सकते हैं अटैच
You Are HereGadgets
Saturday, June 11, 2016-12:14 PM

जालंधर : इंटेक्स ने अपने स्पीकर की रेंज को बढ़ाते हुए आईटी-6050एसयूएफ बीटी 5.1 चैनल स्पीकरों को लांच किया है जिसकी कीमत 6,600 रुपए है। यह स्पीकर रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। इन 5.1 चैनल स्पीकरों में यूएसबी पोर्ट, एसडी कार्ड स्लाट और ब्लूटूथ कनैक्टिविटी आॅप्शन दिया गया है।

आईटी-6050एसयूएफ बीटी 5.1 चैनल स्पीकर की खास बात -
इसमें वुडन बाॅडी डिजाइन का प्रयोग किया गया है जिसके साथ एलईडी डिस्प्ले लगी है।
बिल्ट इन एफएम रेडियो और डीवीडी, पीसी और टीवी से अटैच करने के लिए ए.यी.एक्स आॅडियो दी गई है।
इस आॅडियो सिस्टम की में ब्लूटूथ दिया गया है जिसकी रेंज 7 से 10 मीटर तक है।


Latest News