Saturday, June 11, 2016-12:53 PM
जालंधरः दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प लगातार अपने मैसेजिंग प्लेटफार्म के लिए नए-नए अपडेट पेश करती रहती है । व्हाट्सएप्प द्वारा पेश किए गए हर वर्जन में कुछ नया देखने को मिलता है। हाल ही में gif स्पोर्ट के बाद अब व्हाट्सएप्प पर एंड्रॉयड के लिए नए बीटा वर्जन 2.16.118 में नए फीचर को एड किया गया है जिसका नाम 'कोट'(Quote) है। इस कोट फीचर में ग्रूप चैट करते हुए आप किसी मैसेज का रिप्लाई करते हो तो आप अपने मैसेज को कोट व्यू में बदल सकते हैं।
यह फीचर ग्रूप के साथ-साथ यह सिंगल चैट बॉक्स में भी काम करता है। यदि आप इस बीटा वर्जन के प्रयोग में नहीं हो तो जब आप अपने एक मैसेज को लम्बे समय तक दबा कर रखेंगे तो टॉप मेन्यू बार के बांए तरफ़ आपको एक अलग एरो का निशान दिखाई देगा। उस एरो पर टेप करने के साथ आपका मैसेज कोट में बदल जाएगा। इतना ही नहीं यदि आप किसी इमेज को भी इसमें शामिल करते हो तो वह इमेज भी एक प्रीव्यू के तौर पर मेसेज भेजने वाले के नाम के साथ साईड पर दिखाई देगी। फिलहाल यह फीचर एंड्रायड और आई.ओ.एस. के टैस्ट बीटा वर्जन के लिए ही उपलब्ध है।