अब नहीं होगी स्टोरेज की समस्या, सैमसंग ने पेश की 2 टीबी तक की ड्राइव

  • अब नहीं होगी स्टोरेज की समस्या, सैमसंग ने पेश की 2 टीबी तक की ड्राइव
You Are HereGadgets
Friday, March 4, 2016-9:45 AM

नई दिल्ली : स्मार्टफोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कम्पनी सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स ने उपभोक्ताओं की स्टोरेज की समस्या के मद्देनजर घरेलू बाजार में दो टीबी तक की क्षमता वाली ड्राइव सैमसंग पोर्टेबल एसएसडी टी3 लांच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 10999 रुपए से 74999 रुपए के बीच है।

कम्पनी ने जारी बयान में बताया कि यह ड्राइव बाजार में 21 मार्च से उपलध होगी। 250 जीबी ड्राइव की कीमत 10999 रुपए, 500 जीबी की 18,999 रुपए, 1 टीबी की 37,999 रुपए तथा 2 टीबी की 74,999 रुपए होगी। यह रिटेल स्टोर्स के साथ-साथ फ्लिपकार्ट, अमेजन एवं स्नैपडील पर भी उपलध होगी।। इसके साथ तीन साल की वारंटी भी दी जा रही है।


Latest News