Friday, March 4, 2016-11:19 AM
जालंधर : हौंडा ने अपनी काम्पैक्ट सेडान अमेज का अपडेट वर्जन पेश किया है। इसकी दिल्ली शोरूम कीमत 5.29 लाख से 8.19 लाख रुपए के बीच है।
नई अमेजन में पहले वाला ही 1.2 लीटर आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 87 बीएचपी तो डीजल इंजन 99 बीएचपी की पावर देता है। पेट्रोल पर चलने वाली अमेज की माइलेज 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर है तो डीजल वेरिएंज 25.8 कि.मी. प्रति लीटर की माइलेज देता है। इसके अलावा आॅटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट 18.1 कि.मी. प्रति लीटर की माइलेज देता है। अमेज में सीवीटी यूनिट के अलावा 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का आॅप्शन भी मिलता है।
कम्पनी का इरादा मार्च, 2017 तक भारत में बिकने वाले अपने सभी वाहनों में मानक उपकरणों के रूप में ड्यूल एअरबैगस की पेशकश करन का है। हौंडा कार्स इंडिया लि. (एच.सी.आई.एल) के प्रधान और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कातसुशी इनोऊयी ने कहा, ''हौंडा में हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण वाहन की सुरक्षा है। आगे वाले वित्तीय साल हर एक हौंडा के माडल में ड्यूल एस.आर.एस. एअरबैग्स होगें।''
नई अमेज में भी ड्यूल एयरबैग्स की सुविधा मिलेगी। सुरक्षा किट के साथ इस एडीशन की बुकिंग मई से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि कम्पनी को भरोसा है कि नई अमेज और ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर सकेगी।