सैमसंग बना रही है अपना खुद का फोंट, जानिए क्या है खास

  • सैमसंग बना रही है अपना खुद का फोंट, जानिए क्या है खास
You Are HereGadgets
Thursday, July 28, 2016-12:28 PM

जालंधरः सैमसंग की तरफ से हाल ही में एक अपना नया फोंट जारी किया गया है जिस का नाम "सैमसंगवन है। इस दरार का प्रयोग भविष्य में हर तरह के प्रोडक्ट्स के लिए की जा सकती है। यह नए फोन्ट में सैमसंग के टाईपफेस शामिल किया गया है जो कंपनी के सभी प्रोडक्टस भाव स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच के साथ-साथ रेफ्रिगजरेटर्स को भी एक यूनिवर्सल विजुअल देगा। SamsungOne को सैमसंग के अलग -अलग डिवाइसिस प्रोटफोलियो डिज़ाइन किया गया है जिस को आने वाले समय में ऐडवरटाईज़मैंट और मार्किटिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

 

SamsungOne फोंट में 400 भाषायों के साथ 25,000 कैरेक्टर्स दिए गए हैं। SamsungOne टाईपफेस से उलट गुगल के पास रोबोटो, एप्पल के पास सॉन फ्रैंसिसको और माइक्रोसॉफ्ट के पास सिगोई है। कंपनी को उम्मीद है कि SamsungOne मनुष्य, यूनिवर्सल, सकेलेब्ल, ड्यूरेबल और ह्यूमन को बैलेंस करेगा। हालाँकि इस फोंट के बारे में अब तक कोई आफिशियली ऐलान नहीं किया गया परन्तु गुगल के रोबोट फोंट और सैमसंग के SamsungOne फोंट के अंटर को आप उपर दी फोटो में देख सकते हो।

 

Latest News