Wednesday, February 24, 2016-8:46 AM
जालंधर : स्पेन के बार्सीलोना में सबसे बड़ा मोबाइल इवैंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एम.डब्ल्यू.सी.) हो रहा है। सैनडिस्क ऐसे बड़े इवैंट्स में अपने बेहतरीन माइक्रोएसडी कार्ड्स को पेश करता रहता है। इस साल एम.डब्ल्यू.सी. में कम्पनी ने ज्यादा स्टोरेज वाला नहीं बल्कि तेज स्पीड वाला माइक्रोएसडी कार्ड पेश किया है। इस माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से आप एक जीबी तक की फिल्म को महज 4 सैकेंड से भी कम समय में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस इवैंट में सैनडिस्क द्वारा पेश किया गया यह माइक्रोएसडी कार्ड एक सैकेंड में 275 एम.बी. की फाइल सैंड कर सकता है यानी एक से दूसरे डिवाइस में फाइल सैंड करने की प्रक्रिया को शुरू करते ही फाइल सैंड हो जाएगी।
सैनडिस्क ‘एक्सट्रीम प्रो यूएसएस-II’ कार्ड से 4के कंटैंट को शेयर करना बेहद आसान होगा। यह यूएसबी 3.0 रीडर और अधिकतम गति से डाऊनलोड करने की गारंटी देता है। फाइल को राइट करते समय इसकी स्पीड 100 एमबी प्रति सैकेंड से कम नहीं होती।
सैनडिस्क का यह कार्ड दूसरी तिमाही में 2 स्टोरेज ऑप्शन्स 64 जीबी और 128 जीबी में उपलब्ध होगा। सैनडिस्क एक्सट्रीम प्रो यूएसएस-II के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 180 डॉलर (लगभग 12,500 रुपए) और 128 जीबी की कीमत 300 डॉलर (लगभग 20,000 रुपए) होगी। इस माइक्रोएसडी कार्ड की लाइफटाइम गारंटी मिलेगी।
इसके अलावा कम्पनी ने नए फ्लैश ड्राइवों को यूएसबी टाइप-सी प्लग के साथ लांच किया है जिसका प्रयोग हाल ही में लांच हुए बहुत से नए स्मार्टफोन्स में किया जा सकता है। यह फ्लैश ड्राइव 150 एम.बी.पी.एस. की स्पीड के फाइल्स को रीड कर सकती है। इस फ्लैश ड्राइव की शुरूआती कीमत 20 डॉलर लगभग 1350 रुपए (16 जीबी स्टोरेज) और अतिरिक्त कीमत 80 डॉलर लगभग 5,500 रुपए (128 जीबी स्टोरेज) रखी गई है।