Thursday, May 12, 2016-4:55 PM
जालंधर : सैनडिस्क ने आईएक्सपैंड फ्लैश ड्राइव का नया वर्जन पेश किया है जो आई.ओ.एस. डिवाइसिस के लिए है। इसके साथ ही अन्य पोर्टेबल स्टोरेज प्रोडक्ट्स को लांच किया गया है। नई पीढ़ी की आईएक्सपैंड फ्लैश ड्राइव को इस तरह डिजाइन किया गया है कि आईफोन और आईपैड की स्पेस को जल्दी फ्री किया जा सकता है। 128 जीबी तक की स्टोरेज में उपलब्ध यह फ्लैश ड्राइव लगभग सभी आईफोन और आईपैड कैस के साथ इस्तेमाल हो सकेगी।
आईएक्सपैंड फ्लैश ड्राइव में लाइटनिंग कनैक्टर और यूएसबी 3.0 कनैक्टर दिया गया है जो फोटोज, वीडियोज और अन्य फाइल्स को आईओएस डिवाइस और पीसी में ट्रांसफर करने में मदद करेगी। यह ड्राइव सैनडिस्क के अपने सिक्योर असैस साॅफ्टवेयर के साथ आता है जो फाइल्स को इनक्रिप्ट करता है।
अमेजन पर उपलब्ध इस फ्लैश ड्राइव की कीमत की शुरूआती (16 जीबी) कीमत 3,990 रुपए है। यह फ्लैश ड्राइव आईफोन्स, आईपैड्स, और आईपाॅड्स के साथ कनैक्ट हो सकती है लेकिन आई.ओ.एस. वर्जन 8.2 या उससे ऊपर वाला होना चाहिए।