Thursday, May 12, 2016-5:21 PM
जालंधर: ताइवान की मल्टीनेशनल कंप्यूटर हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी असूस ने अपने नए Asus Zenfone Go TV नाम के स्मार्टफोन को ताइवान में लांच किया जिसकी शुरूआती कीमत TWD 5490 (लगभग 11,250 रुपए) रखी गई। इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स में सोनी का IC (SMT-EW100)डिजिटल टीवी ट्यूनर दिया जा रहा है जो बिना इंटरनेट के दूरदर्शन जैस चैनल को चला सकेगा।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स नीचे दिए गए हैं -
डिस्पले:
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल HD 1280 x 720 पिक्सल रेसोलुशन पर चलने वाली IPS डिस्पले दी गई है।
प्रोसेसर:
इसमें क्वालकम स्नैपड्रैगन 400 (MSM8928) प्रोसेसर शामिल है जो 1.4 GHz की स्पीड पर काम करता है।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 2GB RAM के साथ 16GB,32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
डिजाइन:
इस स्मार्टफोन को 151 x 76.9 x 10.7 mm साइज का बनाया गया है और इसका भार 160 ग्राम है।
कैमरा:
इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और ड्यूल टोन LED के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी:
इसमें 3010 mAh की बड़ी क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस 4G स्मार्टफोन में GPS, ब्लूटूथ 4.0, WiFi और माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।