Science Kombat: आइंस्टीन और न्यूटन पर आधारित है यह नई गेम

You Are HereGadgets
Wednesday, March 30, 2016-4:55 PM

जालंधर: बचपन में आपने भी कभी ऐसा सोचा होगा कि अगर किताब में पढ़े जाने वाले करैक्टर किसी गेम का हिस्सा बन जाते तो कैसे लगता। ब्राउजर गेम्स ने आपकी इस फैंटेसी को सच कर दिखाया है, जी हां साइंस कॉम्बैट नाम की एक नई गेम में 8 विज्ञानियों को गेमिंग करैक्टर का रूप दिया गया है। इन करैक्टर्स में अल्बर्ट आइंस्टीन, डार्विन, निकोलस टेस्ला, न्यूटन, स्टीफन हॉकिंग, पाइथागोरस, मैरी क्यूरी और एलन ट्यूरिंग आदि शामिल हैं। 

इस गेम में हर करैक्टर अपना एक खास मूव रखे हुए है जिससे यह साइंस कॉन्बैट गेम और भी दिलचस्प बन जाती है। इस गेम को आप अपने ब्राउजर पर खेल सकते है लेकिन इसे लोड होने में थोड़ा समय लग सकता है परन्तु यह गेम आपको जरूर पसंद आएगी। इस गेम के साथ सबंधित वीडियो को आप उपर देख सकते है। 


Latest News