बहुत जल्द स्मार्टफोन का हिस्सा होगा आपका Passport

  • बहुत जल्द स्मार्टफोन का हिस्सा होगा आपका Passport
You Are HereGadgets
Wednesday, March 30, 2016-4:56 PM

जालंधरः अब तक यात्रा करने वाले शौकीनों के लिए टैकनॉलॉजी ने कई ऐसीं तकनीकें पेश की हैं जिसने यात्रा को आसान ही नहीं बल्कि मज़ेदार भी बना दिया है। इसी उद्देश्य की तरफ कदम बढ़ाते हुए हवाई यात्रियों के लिए भी टैकनॉलॉजी कुछ ख़ास करने जा रही है। यदि विदेश यात्रा के दौरान आपका पासपोर्ट कहीं ग़ुम हो जाता है तो अब आपको  चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। ब्रिटेन की एक कामर्शियल बैंकनोट प्रिंटर और पासपोर्ट मैन्यूफैकचर कंपनी De La Rue ऐसी टैकनॉलॉजी पर काम कर रही है जिस के साथ आप अपने पेपरलेस के पासपोर्ट को समार्टफोन में स्टोर कर सकते हो। 

 

टेलीग्राफ की एक रिपोट के अनुसार इस टैकनॉलॉजी की मदद के साथ यात्रियों को यात्रा करने के लिए बुकलैट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी बल्कि पेपरलैस पासपोर्ट के ज़रिए ही वह यात्रा कर सकेंगे। यह पेपरलैस पासपोर्ट बिल्कुल मोबाइल बोर्डिंग कार्ड की तरह काम करेगा जिस में यात्री को किसी हवाई अड्डे से जाने के लिए किसी तरह के डाक्यूमैंटस की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 

 

कंपनी के एक स्पोक्समैन का कहना है कि पेपरलैस पासपोर्ट कई कार्यों में से एक है जिस के लिए कंपनी काम कर रही है, परन्तु अब तक यह एक कांसेप्ट ही है जिस को बहुत जल्द डिवैल्प किया जाएगा। सिक्योरिटी कंपनी प्रूफपॉइंट की तरफ से डेविड जैवंस का कहना है कि डिजिटल पासपोर्ट को फ़ोन पर लाने के लिए डिवाइस में एक नए हार्डवेयर की ज़रूरत पड़ेगी जिस के साथ इलेक्ट्रानिक पासपोर्ट को सुरक्षित रखा जा सके और इस को किसी फ़ोन से कापी न किया जा सके। इस के साथ ही पासपोर्ट रीडर के साथ वायरलैस तरीके द्वारा कंम्यूनीकेट भी किया जा सकेगा क्योंकि यह स्करीन पर एक एयरलाईन टिकट की तरह होगा जिस के QR कोड को कापी किया जा सकता है। फ़िलहाल यह पेपरलैस के पासपोर्ट सर्विस टेस्टिंग मोड में है। 

 


Latest News