लांच से पहले लीक हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर की खास जानकारी

  • लांच से पहले लीक हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर की खास जानकारी
You Are HereGadgets
Tuesday, May 24, 2016-4:33 PM

जालंधर - जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी टोयोटा इस साल के अंत तक भारत में अपनी सेकेंड जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर को लांच करने जा रही है। फॉर्च्यूनर एकलौती ऐसी एसयूवी है जो पिछले कई वर्षों से अपने सेगमेंट में टॉप पोजीशन बनाए हुए है।
इस फुली लोडेड एसयूवी की खासियते -
पावरफुल एसयूवी -
फस्ट जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्‍युनर के मुकाबले सेकिंड जेनरेशन में काफी बदलाव किए हैं साथ ही इसकी फ्रेम चेसिस को भी अपग्रेड किया गया है।
डिजाइन -
इस नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के डिजाइन और लुक की बात की जाए तो इसमें नया ग्रिल डिजाइन, वी शेप का क्रोम बैंड और रियर विंडो लाइन को बिलकुल नए तरीके से पेश किया गया है।
इंटीरियर -
पहली टोयोटा फॉर्च्यूनर का इंटीरियर इम्‍प्रेसिव नहीं था। लेकिन इस बार इसके इंटीरियर में लैदर का काफी उपयोग किया गया है। डैशबोर्ड पर क्रोम फिनिश दी गई है साथ ही इसके इंटीरियर में टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम भी मौजूद होगा। 
इंजन -
टोयोटा की नई फॉर्च्‍युनर के लिए नया 177 बीएची पावर जनरेट करने वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन बनाया जा रहा है। यह मौजूदा 3.0-लीटर इंजन से छोटा है, लेकिन ज्‍यादा पावर देता है। इसमें 6 स्‍पीड मैनुअल या फिर 6 स्‍पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स दिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि नेक्स्ट जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर की लांचिंग के बाद कंपनी 150 बीएचपी का 2.4-लीटर डीजल इंजन वाला वेरिएंट भी लांच करेगी।


Latest News