एप्पल की नई मैकबुक में एड होगी OLED टच बार

  • एप्पल की नई मैकबुक में एड होगी OLED टच बार
You Are HereGadgets
Tuesday, May 24, 2016-4:05 PM

जालंधरः एप्पल की मैकबुक बेहद आकर्षित होने के साथ-साथ काम करने में बढ़िया डिवाइस रही है। पिछले महीने ही एप्पल की तरफ से अपनी 12 इंच की मैकबुक लाइन के लिए एक नई अपडेट का ऐलान किया गया था जिसमेें एक स्लिक मशीन को इम्प्रूव किए गए प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। परन्तु के.जी.आई. सिक्योरिटी एनालिस्ट मिंग-ची-कोऊ और 9टु5 मैक के अनुसार मैकबुक प्रो को अब और खास बनाया गया है 

उनका कहना है कि नए 13 इंच और 15 इंच के प्रो को इस साल के क्वार्टर4 में लांच किया जाएगा। जिसमें लैपटॉप कीबोर्ड कीज को एक ओ.एल.ई.डी. टच स्क्रीन में बदल दिया जाएगा। इन नए मॉड्लस में टच आई.डी. की प्रयोग किया जाएगा। इतना ही नहीं यह मौजूदा यूनिट ,पतले, हल्के होंगे। इसी के साछ ही थंडरबोल्ट 3 यू.एस.बी.-सी. स्पोर्ट भी दी गई है। 

एप्पल एनालिस्ट का कहना है कि कंपनी आपने 12 इंच मैकबुक के एक 13 इंच वैरियंट को एक्सटरा पोर्ट्स के साथ रिलीज़ करेगी।  कोऊ की तरफ से पहले ही आईफोन 6एस को बारे में ऐलान किया गया था जिस में रोज गोल्ड लुक का जिकर किया गया था और एप्पल की तरफ से एक 4 इंच आईफोन को 2016 में लांच किया जाएगा।


Latest News