Monday, June 20, 2016-11:15 AM
जालंधरः अब तक आपने कई तरह के रोबॉट देखें होंगे जो अलग-अलग तरह के कार्य को अंजाम देते दिखाई दिए है। आज हम आपके एक ऐसे रोबॉट के बारे में बता रहें हैं जो रात में खतरनाक जगह में गश्त लगाने के लिए लोगों को आने वाले संकटों से सचेत करेगा। यह हाई टेक रोबॉट कैमरों से लैस है। इस रोबॉट को कब्रिस्तान के खाली जगहों में गश्त लगाने के लिए बनाया गया है। साथ ही यह लोगों को घुसपैठियों के बारे में सतर्क भी करेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, यह रोबॉट इंफ्रारेड विजन, लेजर रेडार नैविगेशन, 360 डिग्री कैमरे, हीट सेंसर्स और टॉक्सिक गैस डिटेक्शन जैसे मुख्य फीचर्स से लैस हैं,। सबसे बड़ी खासियत तो यह है कि यह न तो चोरी हो सकता है, न हैक हो सकता है और न ही खराब हो सकता है। गामा 2 रोबॉटिक्स के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर ल्यू पिंकस का कहना है कि रामसी सिक्यॉरिटी की दुनिया बदल देगा क्योकि यह कभी आराम नहीं करता और सिक्यॉरिटी सर्विसेज के लिए खर्च होने वाले पैसे के एक हिस्से से ही इसे ऑपरेट किया जा सकता है।