Monday, June 20, 2016-11:24 AM
जालंधर - ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने अपने HTC 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफोन को भारत में भी उपलब्ध कर दिया है। इसे ऑनलाइन वेबसाइट्स और रिटेल स्टोर्स पर 47,990 रुपए कीमत में कार्बन ग्रे और टोपाज गोल्ड कलर अॉप्शन्स के साथ उपलब्ध किया गया है।
इस स्मार्टफोन की खासियतें -
डिस्प्ले - 2560X1440 पिक्सेल्स सुपर LCD5 HD
प्रोटेक्शन - कोर्निंग गोरिल्ला गिलास
प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 652 ऑक्टा कोर
ओ.एस - एंड्रॉइड मार्शमैलो
रैम - 3GB
रोम - 32 GB
कैमरा - 12 MP रियर, 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 2 TB
बैटरी - 3000 mAh
नेटवर्क - 4G