सेल्फी स्टिक हुई पुरानी अब ड्रोन की मदद से खींचे सेल्फी

  • सेल्फी स्टिक हुई पुरानी अब ड्रोन की मदद से खींचे सेल्फी
You Are HereGadgets
Saturday, April 2, 2016-7:04 AM

जालंधर : सेल्फी का क्रेज लोगों में इतना है कि अब तो सेल्फी लेने के लिए बाजार में कई उपकरण उपलब्ध हो चुके हैं जो बेहतर सेल्फी लेने में मदद करते हैं। सेल्फी स्टिक के बारे में तो आपको पता ही है लेकिन अब "सेल्फी ड्रोन" को विकसित किया गया है जो खास सेल्फी लेने के लिए ही बना है।

ऑस्ट्रेलियाई कम्पनी आइओटी ग्रुप ने एक "आरओएएम" ड्रोन बनाया है। मशबले वेबसाइट के अनुसार, इसकी बिक्री गुरुवार से शुरू हो गई। आइओटी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक इयान डफेल के मुताबिक सेल्फी स्टिक की सीमित लंबाई की समस्या के कारण उन्हें इस उड़ने वाली सेल्फी स्टिक का ख्याल आया। 

सेल्फी ड्रोन के बारे में खास बातें -
5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा लगा है।
चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक का प्रयोग।
25 मीटर दूर से ली जा सकती है तस्वीर।
20 मिनट का वीडियो बना सकते हैं।
छोटा साइज जिससे इसे बैग में रखा जा सकता है।

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत इसकी कीमत 267 डॉलर (करीब 17,700 रुपए) है। इसकी बिक्री गुरुवार से शुरू हो गई है।


Latest News