3,499 रुपए में लांच हुआ Kenxinda A6 स्मार्टफोन

  • 3,499 रुपए में लांच हुआ Kenxinda A6 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, July 15, 2016-12:15 PM

जालंधरः ऑनलाइन शॉपिंग साइट शॉपक्लूज ने आज ड्यूल-सिम GSM के साथ Kenxinda A6 स्मार्टफोन के लांच किया है । शॉपक्लूज पर ब्लैक और ब्लू रंग में सेल के लिए उपलब्ध इस स्मार्टफोन की कीमत 3,499 रुपए है ।

 

अगर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाएं तो इसमें 5-इंच की OGS HD डिस्प्ले मौजूद है। यह फोन 1.4GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस होगा। साथ ही इसमें 2500mAh की बैटरी भी मौजूद होगी। यह फोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस होगा। स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।  कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में ब्लूटूथ, GPS, FM, वाई-फाई जैसे फीचर्स मौजूद हैं।


Latest News