93 फुट की दूरी पर ही जगह की सही जानकारी देता है स्मार्टफोन

  • 93 फुट की दूरी पर ही जगह की सही जानकारी देता है स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Sunday, May 29, 2016-11:10 AM

जालंधर : स्मार्टफोन्स में लोकेशन टैक्नोलाॅजी का आना बहुत फायदेमंद साबित हुआ है। लोग लोकेशन एप्स की मदद से जगह का पता लगा सकते हैं लेकिन एक शोध में इस बात की जानकारी सामने आई है कि यह 93 फीट की दूरी पर आकर ही सही जानकारी देता है।

PlaceIQ जो कि एक अमरीकी कम्पनी है, के द्वारा संचालित टैस्ट में 5 शहरों को शामिल किया गया जिसके लिए Findyr एप की मदद ली गई। टैस्ट में बोस्टान 69 फीट, न्यूयाॅर्क 75 फीट, वाशिंगटन 76 फीट, शिकागो 87 फीट और ऑस्टिन (टैक्सस) 91 फीट दूरी पर था। PlaceIQ के मुताबिक आॅस्टिन की लोकेशन एक्यूरेसी सबसे खराब थी क्योंकि इसकी दूरी कम नहीं थी और कुछ वाई-फाई हाटस्पोर्ट ही थे।