मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से हो सकता है कैंसर

  • मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से हो सकता है कैंसर
You Are HereGadgets
Sunday, May 29, 2016-10:20 AM

जालंधर: अगर आप अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए बिताते हैं तो आपको सचेत हो जाने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल फोन और इसकी वजह से सेहत पर पडऩे वाले असर को लेकर किए गए एक विस्तृत अध्ययन से पता चला है कि मोबाइल की वजह से कैंसर हो सकता है। 

यह अध्ययन अमरीकी सरकार की तरफ से करवाया गया है। मोबाइल का सेहत पर क्या प्रभाव पड़ता है, यह जानने के लिए नैशनल टॉक्सिकोलॉजी प्रोग्राम के शोधकर्त्ताओं ने चूहों को वैसी रेडियो फ्रीक्वैंसीज से एक्सपोज करवाया जो आमतौर पर मोबाइल फोन से निकलती हैं। इस एक्सपोजर के बाद चूहों के ब्रेन और हार्ट में 2 तरह के ट्यूमर्स देखे जाने की कुछ घटनाएं सामने आईं। वहीं दूसरी तरफ जिन चूहों को रेडियो फ्रीक्वैंसीज से एक्सपोज नहीं करवाया गया उनमें ट्यूमर्स नहीं देखे गए।