Sunday, May 29, 2016-11:26 AM
जालंधर : इस बात में कोई शक नहीं है कि स्मार्टफोन के हमारी लाइव में आने से लाइफ बहुत स्मार्ट हो गई है लेकिन सुरक्षा के मामले में यह किसी खतरानक हथियार की तरह है जो खुद भी ही हावी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो यह पता लगाया जा सकता है कि आप कहां पर हैं। इसी तरह अगर आप फोन पर किसी से बात कर रहे हैं और सोच रहे हैं आपकी बातों की कोई और नहीं सुन रहा तो यह गलती न करें क्योंकि आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक सॉफ्टवेयर की मदद से कोई तीसरा व्यक्ति आपकी बात सुन सकता है।
चीन से आए स्मार्टफोन्स में डाला जाता है वायरस
आईबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक समाचार पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है कि चाइना से आने वाले स्मार्टफोन्स में ऐसा वायरस डाला जाता है जिससे किसी एप्प या वाई-फाई के जरिए जानकारी चुराई जा सकती है। इसके साथ ही आपको यह बात भी जान लेनी चाहिए कि अगर एंड्रॉयड डिवाइस है तो कोई हैकर उसे हैक कर निजी जानकारी के साथ-साथ लोगों की बातों को भी सुन सकता है।
स्मार्टफोन न इस्तेमाल करने की सलाह
रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय और अद्र्धसैनिक संगठनों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर चिंता भी जताई गई है और राष्ट्रीय सुरक्षा के मददेनजर सभी मंत्रालय के अधिकारियों को स्मार्टफोन का इस्तेमाल कम करने के लिए कहा गया है।
ये दी गई है सलाह
आईबी ने सलाह दी है कि गोपनीय बैठकों स्मार्टफोन इस्तेमाल न करें।
आधिकारिक कम्प्यूटरों और लैपटॉप्स से स्मार्टफोन कनैक्ट न करें।
सुरक्षित मोबाइल एप्स का ही करें प्रयोग।
संवेदनशील जानकारी के लिए की जाने वाली कॉल स्मार्टफोन से न करें।
अनजान कॉल न उठाएं और नम्बर की जांच के लिए लैंडलाइन का सहारा लें।
पहले भी किया जा चुका है आगाह
पिछले साल गृह मंत्रालय ने संसद में यह जानकारी दी थी कि पाक खुफिया एजेंसी आई.एस.आई. गोपनिया जानकारी पाने के लिए ऐसे म्यूजिक और गेमिंग एप्स प्रयोग में लाए जा रहे हैं जो मालवेयर से भरे हैं और फोन को हैक कर सकते हैं।