Saturday, May 28, 2016-4:33 PM
जालंधर : वैसे तो बहुत से लोग यही मानते हैं कि आॅनलाइन स्टोर्स पर सामान सस्ता मिल जाता है और यह बात सही भी है लेकिन कई बार आॅनलाइन स्टोर चीजों को महंगे दाम पर भी बेचते हैं। अब इस पावर बैंक को ही ले लीजिए जिसे ई-कामर्स वैबसाइट अमेजन दो गुना कीमत पर बेच रहा है।
शाओमी ने हाल ही में 20,000 एमएएच वाले पावर बैंड को लांच किया है जिसकी कीमत 1,699 है लेकिन फिलहाल कम्पनी की वैबसाइट पर यह आऊट आॅफ स्टाक है। इसी के चलते अमेजन पर इस पावर बैंक को 3,199 रुपए में बेचा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अमेजन ने हाल ही में इलैक्ट्रानिक आइटम्स की पाॅलिसी में फेरबदल किया है। इसके चलते इलैक्ट्रानिक आइटमों पर रिफंड भी नहीं दिया जा रहा है।