स्मार्टफोन के कैमरे पर Trust करते हैं तो दो बार सोचने पर मजबूर कर देगा नया एंट्री लैवल DSLR

  • स्मार्टफोन के कैमरे पर Trust  करते हैं तो दो बार सोचने पर मजबूर कर देगा नया एंट्री लैवल DSLR
You Are HereGadgets
Monday, March 14, 2016-8:26 AM

जालंधर : कैनन ने नए एंट्री लैवल डी.एस.एल.आर. कैमरे की घोषणा की है। कैनन का यह डी.एस.एल.आर. कैमरा उन लोगों के लिए है जो स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करना छोड़ कैमरे से तस्वीरों को कैप्चर करने की शुरूआत करना चाहते हैं। कैनन के इस एंट्री लैवल डिजीटल सिंगल-लैंस रिफ्लैक्स कैमरे का नाम ‘ईओएस रिबेल टी6’ (EOS Rebel T6) है। इसमें फोटोग्राफी की शुरुआत करने वालों के अनुकूल फीचर्स के साथ 18 मैगापिक्सल ए.पी.एस.-सी. सी.एम.ओ.एस. सैंसर और शेयरिंग के लिए बिल्ट इन वाई-फाई, एन.एफ.सी. जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

EOS Rebel T6 (कुछ देशों में ईओएस 1300डी के नाम से जाना जाने वाला) टी5 1200डी का नया वर्जन है, जो 2015 में फोटोग्राफी शुरू करने वालों के लिए बैस्ट कैमरा था। इसके अलावा टी6 को हाल ही में पेश किए गए कैनन ईओएस 1डी एक्स मार्क 2 और 80डी का छोटा भाई भी कहा जा सकता है। नए एंट्री लैवल कैमरे में दिए गए फीचर्स पहले के मुकाबले बेहतरीन हैं और टी6/1300डी में कई सारे सुधार किए गए हैं। वाई-फाई की सुविधा होने के अलावा इसमें नए फोटो मोड्र्स और फिल्टर भी दिए गए हैं।

कोर फोटोग्राफिक स्पैसीफिकेशन्स की बात करें तो टी6/1300डी में कैनन डिजिक 4+ इमेज प्रोसैसर लगा है जिसके साथ 18 मैगापिक्सल ए.पी.एस.-सी. (22.3 & 14.9एमएम) सी.एम.ओ.एस. सैंसर लगा है। इसी की मदद से कैमरे की आई.एस.ओ. रेंज को 100 से 6,400 (जिसे 12,800 तक बढ़ा सकते हैं) और फुल रैजोल्यूशन पर 3 फ्रेम्स प्रति सैकेंड (एफ.पी.एस.) में लगातार शूट किया जा सकता है। 

टी6/1300डी फुल एच.डी. (1080 पिक्सल) में 30/25 एफ.पी.एस. पर वीडियो शूट कर सकता है और अधिकतम 60/50 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर 720 पिक्सल रैजोल्यूशन पर वीडियो रिकार्ड कर सकता हैं। इन्हीं सब फीचर्स के कारण ही टी6/1300डी फोटोग्राफी की शुरूआत करने वालों के लिए उचित डी.एस.एल.आर. है। 

नए फोटोग्राफरों के लिए इसमें डैडिकेटिड स्पोटर्स, मैक्रो, पोर्टेट और यहां तक कि फूड मोड्स तथा कैमरे में क्रिएटिव फिल्टर दिए गए हैं। हालांकि मार्कीट में गैलेक्सी एस7 और आईफोन 6एस प्लस जैसे बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन्स हैं जो फोटोग्राफी करने वालों को अपनी ओर खींचते हैं लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि एंट्री लैवल डी.एस.एल.आर. इनसे कहीं ज्यादा काबिल हैं। 

यह कैमरा डी.एस.एल.आर. के रूप छोटा है लेकिन आपके फोन और कई एंट्री लैवल मिररलैस कैमरों से बड़ा है। कैमरे के अन्य कम्पोनैंट्स की बात करें तो इसमें ऑप्टिकल व्यूफाइंडर और 3 इंच की 920के डॉट एल.सी.डी. डिस्प्ले दी गई है और डी.एस.एल.आर. कैमरे की तरह डायल्स और बटन लगे हैं जिससे यूजर कैमरे की सैटिंग्स को कंट्रोल कर सकता है। 

स्मार्टफोन में दिए गए कैनन कैमरा कनैक्ट एप की मदद से फोटोज को आसानी से शेयर किया जा सकता है। टी6/1300 डी की बैटरी भी बढिय़ा है जिसे एक बार चार्ज करने पर ऑप्टिकल व्यूफाइंडर के प्रयोग से यूजर 500 फोटोज क्लिक कर सकता है और अगर फोटोग्राफर लाइव व्यू मोड का ऑप्शन चुनता है तो 180 फोटोज शूट कर सकता है।  कैनन टी6 अप्रैल में ईएफ-एस 18-55एमएम एफ/3.5-5.6 आई.एस. 2 किट लैंसों के साथ 550 डॉलर (लगभग 37,000 रुपए) की कीमत पर उपलब्ध होगा।