आने वाले 100 सालों में ऐसी हो जाएंगी BMW की कारें

You Are HereGadgets
Monday, March 14, 2016-10:19 AM

जालंधरः दुनिया में मश्हूर जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाते हुए म्यूनिख के ओलंपिक हॉल में ‘नेक्स्ट 100 वि‍जन’ कॉन्सैप्ट कार पर से पर्दा हटाया दिया है। यह कार देखने में जितनी शानदार है वहीं कई खूबियां से लैस भी है, आखिर फ्यूचर कार जो ठहरी। इस कार में ड्राइविंग सीट पर बैठने वाले को लग्ज़री अहसास तो होगा ही, साथ ही वह जब चाहे कार को ऑटोमैटिक मोड पर छोड़ सकता है, यानी उस वक्त कंट्रोल कार के पास होगा।

कार को चलाने में दो तरह के ऑप्शन दिए गए हैं। एक तो ड्राइवर कंट्रोल्ड ऑपरेशन और दूसरा वीकल-कंट्रोल्ड ऑपरेशन। ड्राइवर कंट्रोल्ड मोड में भी कार जहां एक आदर्श स्पीड और ड्राइविंग लाइन बताएगी, वहीं वीकल कंट्रोल ऑप्शन में स्टियरिंग व्हील अपने आप मुड़ेगी और ड्राइवर तब तक जो चाहे कर सकता है।

असल में कॉन्सेप्ट कारों से मतलब उन कारों से होता है जिन मॉडल्स पर भविष्य में कारें बनेंगी। अब ऐसी कारें बाजार में कब तक आएंगी यह तो कहना मुश्किल है, लेकिन हां एक बात तो तय है कि ये जब भी आएंगी तो किसी 'हाहाकार' से कम तो नहीं ही होंगी