आज भारत में लांच होगा लेनोवो वाइब K5

  • आज भारत में लांच होगा लेनोवो वाइब K5
You Are HereGadgets
Monday, June 13, 2016-12:03 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो आज भारत में अपने वाइब K5 हैंडसेट को लांच कर सकती है। लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफोन को आज एक लांच इवेंट में पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए पिछले हफ्ते मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए थे।

गौरतलब है कि लेनोवो वाइब K5 कंपनी का एक बजट हैंडसेट है जिसे इस साल की शुरुआत में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लांच किया गया था। इसके साथ कंपनी ने लेनोवो वाइब K5 प्लस को भी लांच किया था जिसे मार्च महीने में भारत में 8,499 रुपए में लांच किया गया। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लेनोवो वाइब K5 की कीमत 129 डॉलर (करीब 8,800 रुपए) रखी गई थी और यह वाइब K5 प्लस से सस्ता था। ऐसे में हम भारत में इस हैंडसेट और कम होने की उम्मीद कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लांच किए गए लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह 5 इंच के फुल-एचडी (720x1280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 415 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 GB है जिसे 128 GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

लेनोवो वाइब के5 में 13 MP का रियर कैमरा है जबकि सेल्फी के दीवानों के लिए 5  MP का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और एफएम रेडियो शामिल हैं। 2700mAh की बैटरी हैंडसेट को पावर देने का काम करती है।


Latest News