Monday, June 13, 2016-11:47 AM
जालंधर - हुवावे ने अपने हॉनर ब्रांड के तहत नया बजट स्मार्टफोन हॉनर 5ए को चीन में लांच किया गया है जो पिछले साल के हॉनर 4ए का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है और बिक्री 17 जून से शुरू होगी। उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारत में भी लांच किया जाएगा। यह ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -
डिस्पले:
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल HD डिस्पले मौजूद है।
प्रोसेसर:
इसमें किरिन 620 64-बिट ए53 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
ओ.एस:
यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित इमोशन यूआई 4.1 पर चलेगा।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 2GB RAM के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
डिजाइन:
इस स्मार्टफोन को 154.3×77.1×8.45 साइज का बनाया गया है और इसका भार 168 ग्राम है।
कैमरा:
इसमें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी:
इसमें 3100 mAh की बड़ी क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस ड्यूल सिम 4G स्मार्टफोन में GPS, ब्लूटूथ और WiFi आदि फीचर्स शामिल है।