सोनी के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा Android M अपडेट

  • सोनी के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा Android M अपडेट
You Are HereGadgets
Monday, March 14, 2016-1:08 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सपीरिया Z5, Z5 प्रीमियम और पुराने जेड 3 के लिए एंड्रॉयड Marshmallow के अपडेट की घोषणा की है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से संकेत दिया है कि सप्ताह के अंत में इस अपडेट को रोल आउट कर दिया जाएगा।  

एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम दुनिया का पहला 4K UHD स्मार्टफोन है जो 4K Ultra HD upscaling टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।  इसका मतलब है कि यूजर्स 4K कंटेंट को देख तो सकते ही हैं साथ ही स्ट्रीम भी कर सकेंगे। यह स्मार्टफोन 5.2 इंच के फुल HD IPS डिस्प्ले व 1920x1080 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आया है।

यह स्मार्टफोन स्नैपड्रगन 810 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है लेकिन 2GB रैम के साथ यह 32GB के इंटरनल मेमोरी के साथ आया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 200GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह Qualcomm के क्विक चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है।