4K गेमिंग को सपोर्ट करेगा सोनी का नया प्लेस्टेशन

  • 4K गेमिंग को सपोर्ट करेगा सोनी का नया प्लेस्टेशन
You Are HereGadgets
Saturday, March 19, 2016-11:56 AM

जालंधर: प्ले स्टेशन वीडियो गेम कंसोल्स की एक सीरीज है जिसे सोनी कारपोरेशन ने विकसित कर 3 दिसंबर 1994 को जापान में पहली बार लॉन्च किया था। हाल ही में engadget की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनी नया PlayStation 4.5 विकसित करने जा रही है जिसके हार्डवेयर को खास तौर पर प्ले स्टेशन VR को सपोर्ट करवाने के लिए बनाया गया है साथ ही कहा गया कि इससे आपको गेमिंग में भी 4K एक्सपेरिएन्सेस मिलेगा।

सोनी की डिवेल्पर टीम ने इस नए हाई एन्ड कंसोल को "PlayStation 4.5" नाम दिया है साथ ही बताया कि इसकी ग्राफिकल हार्सपावर को कई गुना बढ़ाया जाएगा जिससे इसमें नई ज्यादा मैमरी रिक्वायरमेंट्स वाली हाई एंड गेम्स प्ले की जा सकेंगी। PS4 का यह नया वर्जन 4K वीडियो और फोटोज को भी डिस्पले पर शो करवाएगा जिससे आप इन्हें बड़े (Huge) टेलीविज़न और प्रोजेक्टर पर कनेक्ट कर देख सकेंगे साथ ही इसमें नए टाइटल्स और इम्प्रोवड विसुअल इफेक्ट्स दिए जाएंगे जिसका एक बार एक्सपीरियंस करने के बाद गेमर्स इसे खरीदने के बारे में आवश्य सोचेंगे। 


Latest News