SpaceX ने अपने नए स्पेस कैप्सूल पर किया टैस्ट (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Saturday, January 23, 2016-12:22 PM

जालंधर: SpaceX को स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी कारपोरेशन कहा जाता है जो अमेरिकन एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरर और स्पेस ट्रांसपोर्ट सर्विसेज मुहैया करवाती है। इसने हाल ही में अपने नए क्रू ड्रैगन नाम के स्पेस कैप्सूल को बना कर उस पर एक टैस्ट किया है जिसमें इसे लिफ्ट कराने के साथ पोजीशन को मेन्टेन करते हुए दिखाया गया है।

इस टैस्ट में पाँच सेकंड के लिए स्पेस कैप्सूल को बर्न किया गया जिसमें इसने अपनी पोजीशन को स्थिर रखाते हुए कामयाबी हांसिल की। इसे पृथ्वी पर वापसी करते समय भूमि पर बिना पैराशूट की मदद से उतारने के लिए बनाया गया। इस पर NASA का कहना है कि इसकी पहली उड़ान 2017 को शेड्यूल की गई है जिसे ISS इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से भरा जाएगा। इस पर किए गए टैस्ट को आप ऊपर दी गई वीडियो में देख सकते है।  


Latest News