मार्च में लांच हो सकता है सबसे सस्ता iPhone

  • मार्च में लांच हो सकता है सबसे सस्ता iPhone
You Are HereGadgets
Saturday, January 23, 2016-12:53 PM

जालंधरः काफी समय से चर्चा है कि एप्पल एक बार फिर से 4-इंच डिवाइस बाजार में उतारने की तैयारी में है और कंपनी अपने नए डिवाइस पर कार्य कर रही है। उम्मीद है कि एप्पल मार्च में होने वाले इवेंट में एप्पल वाॅच 2 के साथ अपना 4-इंच iPhone भी लांच कर सकती है। हाल ही में लीक हुई एक जानकारी के अनुसार 4-इंच स्मार्टफोन का नाम iPhone 5ई होगा। वहीं अब आईफोन 5ई के बारे में नया खुलासा सामने आया है।

एमआईसी गैजेट द्वारा यूट्यूब पर जारी किए गए वीडियो में 4-इंच iPhone को हर एंगल से दिखाया गया है। यह फोन दिखने में आईफोन 6एस का छोटा वर्जन है। फोन में कैमरा, एंटीना बैंड, डिजाइन और पोर्ट सभी दिखने में बिल्कुल आईफोन 6एस के समान ही हैं।

कुछ समय पहले लीक हुई जानकारी के अनुसार आईफोन का 4-इंच डिवाइस आईफोन 5सी के समान होने की उम्मीद थी। आईफोन 4-इंच डिवाइस मैटल बाॅडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लांच  होगा। उम्मीद है कि फोन एप्पल के ए8 चिपसेट पर आधारित होगा। फोन में 1GB रैम हो सकती है।


Latest News