घर की सफाई और रख-रखाव करेगा यह रोबोट (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Saturday, January 23, 2016-2:35 PM

जालंधर: रोबोट को इलेक्ट्रो-मैकेनिकल मशीन कहा जाता है जो कंप्यूटर प्रोग्राम और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट की मदद से काम करती है। इनकी डिवेल्पमेंट करते हुए हाल ही में एक ऐसा रोबोट डिज़ाइन किया है जो आपके घर की साफई करने के साथ रख-रखाव करने में भी मदद करता है।

इस रोबोट को IHMC इंस्टिट्यूट फॉर ह्यूमन एंड मशीन ने फ्लोरिडा की रोबोटिक्स लैब में बनाया है और इसकी डेवलपमेंट बोस्टन डायनामिक्स DARPA ने की है। इस रोबोट की लंबाई को 6.1 फुट तकरीबन 1.9 मीटर रखा गया जिससे इसका वजन 156.5 kg बन गया। खास बात यह है कि इस रोबोट को उन जगाहों पर भी भेजा जा सकता है जो मनुष्य के लिए हानीकारक साबित होती है। इसकी बनावट को इंसानो जैसा बनाया गया है जिससे यह ज्यादातर मनुष्य की तरह ही दिखई देता है। इसके काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते हैं।


Latest News