लिखाई को सुधारना है तो टाइपिंग स्पीड को करो कम !

  • लिखाई को सुधारना है तो टाइपिंग स्पीड को करो कम !
You Are HereGadgets
Saturday, January 23, 2016-3:03 PM

जालंधर: अगर आप अपनी लिखाई सुधारना चाहते हो तो आपको अपनी टाइपिंग स्पीड को कम करना होगा। जी हां एक शोध के मुताबिक जिन की टाइपिंग स्पीड ज़्यादा होती है उन की लिखाई उतनी ही कम आकर्षक होती है। वाटरलू यूनिवर्सिटी के रिसर्चस ने एक अध्ययन में यह पता लगाया है। शोधकर्ताओं ने टेक्स्ट अनैलसिस साफ्टवेयर के द्वारा लोगों को निबंध लिखने कर टाईप करन के लिए कहा। 

इस में यह बात को खास नोट किया गया कि जब हम कोई शब्द दिमाग़ में सोचते हैं तो इस को लिखने की बजाए टाईप करते समय कम समय लगाते हैं और उसी स्पीड के साथ लिखने समय हमारी लिखाई ज़्यादा साफ़ नहीं होती। एक हाथ के साथ टाईप करने पर भी हमारी लिखाई पर फर्क पड़ता है। नतीजों के मुताबिक अगर हम अपनी टाइपिंग स्पीड को घटा दें तो हम अपनी लिखाई में सुधार ला सकते हैं।
 

Latest News