Wednesday, July 13, 2016-11:02 AM
जालंधर - जापान की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी सुजुकी ने नई एक्सेस 125 को इस साल के शुरू में 53,887 रुपए कीमत में लांच किया था। हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि एक पार्ट खराब होने की वजह से इस स्कूटर के 54,740 यूनिट्स वापस बुलाए जाएंगे।
जानकारी दी गई कि 8 मार्च से 22 जून 2016 के बीच बनाए गए स्कूटरों के रियर एक्सल शाफ्ट में खराबी पाइ गई है। कंपनी का कहना है कि इस रियर एक्सल शाफ्ट को फ्री में बदला जाएगा, जिससे रियर एक्सल/व्हील को स्टेबिलिटी मिलेगी। कंपनी ने इस खरीबी को लेकर ग्रहकों को सूचित करना आज से शुरू कर दिया है, बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से ग्रहको को फ्री में सर्विस दी जाएगी।
सुजुकी एक्सेस 125 स्पेसिफिकेशन्स -
इंजन - 124cc, 4 स्ट्रोक, 1 सिलिंडर
पावर - 8.7 PS
टार्क - 10.2 Nm
ट्रांसमिशन - CVT
स्टार्टर - किक और इलेक्ट्रिक
फ्रंट टायर - 90/90 – 12 ट्यूबलेस
रियर टायर - 90/100 – 10 ट्यूबलेस
फ्रंट ब्रेक - डिस्क / ड्रम
रियर ब्रेक - ड्रम
फ्रंट सस्पेंशन - टेलीस्कोपिक
रियर सस्पेंशन - स्विंग एआरएम
व्हील्स - स्टील / एलाय
फ्यूल टैंक - 5.6 लीटर
लेंथ - 1870 mm
विड्थ - 655 mm
हाइट - 1160 mm
व्हीलबेस - 1265 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस - 160 mm
सीट हाइट - 780 mm
कर्ब वेट - 102 kg